हाईवे पर दौड़ती कार में लगी भीषण आग, एनसीपी नेता संजय शिंदे जिंदा जले।

218
खबर शेयर करें -

मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता संजय शिंदे की कार में आग लगने की वजह से वे जिंदा जल गए।रिपोर्ट्स के मुताबिक आग लगने का वजह शॉर्ट सर्किट था। बताया गया कि एनसीपी नेता अपने कार से मुंबई-आगरा हाईवे पर जा रहे थे। इसी मध्य पीपलगांव बसवंत टोल प्लाजा के पास उनकी कार में शॉर्ट सर्किट हो गया और कार में लग गई। उस समय कार में हैंड सैनिटाइजर भी रखा हुआ था जिस वजह से कार ने भीषण रूप ले लिया और वह मौके पर ही जिंदा जल गए। कहा जा रहा है कि आग लगने के बाद संजय शिंदे ने कार से बाहर आने की बहुत कोशिश की लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके। इसकी वजह सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम बताया जा रहा है जिसने आग लगने के बाद दरवाजों को जाम कर दिया। आग बेहद तेज़ी से भड़की जिससे शिंदे को इतना समय भी नहीं मिल पाया कि वह कुछ कर सकें। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कार से बरामद हुए सैनिटाइजर की बोतल से पता चलता है कि शॉर्ट सर्किट के बाद आग ने एकाएक भीषण रूप ले लिया होगा। शोशल मीडिया के अनुसार महाराष्ट्र के पालघर साधुओं की हत्या प्रकरण में उनका भी नाम आया था।