उत्तराखंड में महिलाओं के शारीरिक शोषण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इनमें सत्ताधारी दल के नेताओं की संलिप्तता सामने आ रही है। अल्मोड़ा के एक भाजपा नेता के बाद अब लालकुआं के भाजपा नेता और नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक महिला का शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद उन्हें पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है।
महिला ने शनिवार को तहरीर दी थी, जिसके बाद मुकेश बोरा और उनके ड्राइवर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी पीएन मीणा ने पुष्टि की है कि भाजपा नेता पर शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच चल रही है।
महिला ने हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पास अपनी आपबीती सुनाई और फिर महिला अधिवक्ता के साथ लालकुआं कोतवाली पहुंची। कोतवाली में महिला एसआई ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर उनके बयान दर्ज किए।
दुष्कर्म के आरोपों के बाद मुकेश बोरा को नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। यह आदेश निबंधक दुग्ध सहकारी समितियां उत्तराखंड, संजय कुमार की ओर से जारी किए गए हैं। इसके साथ ही दुग्ध संघ में एक प्रशासक की नियुक्ति भी की गई है।



 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










