CBSE result : 12वीं का परीक्षा परिणाम आया, केवीएम के बच्चों ने गाड़ा कामयाबी का झंडा। साबित की शिक्षा की गुणवत्ता

196
खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी : CBSE 12th का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया। कोरोनाकाल के चलते प्रोन्नत किए गए बच्चों की यूं तो कोई मेरिट नहीं बन सकी है लेकिन पुरानी परफॉर्मेंस के आधार पर उनको प्रोन्नत किया गया है। haldwani के कई विद्यालयों में बच्चों का परीक्षा परिणाम काफी अच्छा रहा है। haldwani के जाने-माने और शैक्षिक गुणवत्ता में अब्बल कहा जाने वाला केवीएम पब्लिक स्कूल का रिजल्ट बहुत शानदार रहा है। यहां कई बच्चों ने 95% से 99 फीसद तक के अंक प्राप्त कर झंडा बुलंद कर दिया है। इसको लेकर केबीएम परिवार भी काफी खुश है। केवीएम हीरानगर की छात्रा अंजू शाह व कार्तिकेय शर्मा को 96.8 फीसद, हार्दिक जोशी को 95.6 फीसद और प्रिया कालाकोटी 95.4 फीसद परीक्षा परिणाम रहा।

केवीएम स्कूल की संचालिका कमलेश भंडारी का कहना है कि बच्चों की सफलता के पीछे उनकी मेहनत, शिक्षकों का शिक्षण और अभिभावकों का सहयोग रहा है। उनका हमेशा प्रयास रहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता से कोई सम्झौता नहीं किया जाए। उन्होंने सफल बच्चों को बधाई दी है।