मॉर्निंग वॉक पर महिला से दिनदहाड़े चेन झपटने की वारदात, CCTV में कैद

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। वे खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार में रविवार को सामने आया, जिसने लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

शिवालिक नगर की पॉश कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश ने चेन झपट ली। यह घटना लीलावती हॉस्पिटल के पास हुई, जहां बदमाश महिला का गहना छीन कर मौके से फरार हो गया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर फिर से चिंता बढ़ा दी है।

हालांकि पुलिस ने एक दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से दावा किया था कि शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और लोग बेफिक्र होकर मॉर्निंग वॉक कर सकते हैं। लेकिन रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई यह घटना पुलिस की तैयारियों और तंत्र की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े करती है।

पीड़ित महिला ने घटना के दौरान शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुका था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश में जुट गई है। वहीं, आम नागरिकों में चोरी-छिपे अपराधों को लेकर बढ़ती असुरक्षा की भावना देखी जा रही है। पुलिस से सहयोग की अपील की जा रही है ताकि ऐसे मामलों को रोकने में तेजी लाई जा सके।