उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है। खासकर देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों, उत्तरकाशी और चमोली के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं, जबकि बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने के कारण दिन का तापमान तीन से चार डिग्री तक बढ़ सकता है। शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंचा, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक था।
वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री तक बना रहा, जो सामान्य था। इस तरह से अन्य जिलों में भी मौसम का यही हाल देखने को मिला। मौसम में इस बदलाव का असर दिन-प्रतिदिन के तापमान पर साफ देखा जा रहा है, और आगे के दिनों में भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











