मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट निलंबित, उनकी इस हरकत पर हाई कोर्ट ने की कार्रवाई। जानिए क्या किया ऐसा

184
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल।

हाईकोर्ट ने एक न्यायायिक अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की है। उक्त न्यायायिक अधिकारी पर घर में हंगामा करने और सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ करने का आरोप है। इस घटना पर मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि मलमठ ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश जारी किए थे। इन्हीं आदेशों के क्रम में आरोपी उत्तरकाशी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरज कुमार को सस्पेंड कर दिया है। उनके इस आचरण को सेवा नियमावली के विरुद्ध बताते हुए बागेश्वर जिले में अटैच कर दिया है।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल ने जारी आदेश में कहा है कि सीजेएम उत्तरकाशी नीरज कुमार द्वारा 29 अक्टूबर की रात घर में हंगामा करने के साथ स्वजनों से मारपीट की और जमकर गालीगलौज की थी।
अपनी सरकारी गाड़ी व एसडीएम डूंडा व तहसीलदार भटवाड़ी का वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया था। गुरुवार को रजिस्ट्रार जनरल की ओर से सीजेएम को निलंबित करने के आदेश जारी हो गए।