उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में आयोजित ‘फिट इंडिया-फिट उत्तराखंड’ कार्यक्रम में भाग लिया।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा ड्रोन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ड्रोन का वितरण किया। साथ ही, उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री धामी ने ‘फिट इंडिया-फिट उत्तराखंड रन’ का फ्लैग ऑफ किया और प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए उनके साथ दौड़ भी लगाई। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के युवाओं से अपील की कि वे अपने जीवन में आधा घंटा व्यायाम के लिए निश्चित रूप से निकालें, ताकि स्वस्थ उत्तराखंड के साथ समृद्ध उत्तराखंड का निर्माण संभव हो सके।







