मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को टिहरी के आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। उनके समक्ष पीड़ितों के आंसू छलक पड़े। सीएम ने आपदा शिविर राजकीय इंटर कॉलेज विनयखाल में रह रहे पीड़ितों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
बता दें कि बीते शनिवार को टिहरी के तिनगढ़ गांव में एक बार फिर भूस्खलन हुआ। इसमें 15 आवासीय मकान मलबे में दब गए। हालांकि प्रशासन ने सुबह ही इन घरों को खाली करा लिया था, जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ। ग्रामीणों को विनकखाल इंटर कॉलेज में शिफ्ट किया गया। टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के तोली गांव में भूस्खलन की चपेट में आए एक मकान के अंदर मां और बेटी दब गईं। जिससे दोनों की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने देर रात किसी तरह बाहर भाग कर जान बचाई।
मुख्यमंत्री पुष्कप सिंह धामी आज प्रभावितों का हाल जानने पहुंचे। सीएम ने कहा सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। भिलंगना ब्लाॅक के आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने के लिए सोमवार को गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय भी पहुंचे थे। उन्होंने प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने जीआईसी विनयखाल में बनाए गए राहत शिविर में रह रहे प्रभावितों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
कमिश्रर ने कहा कि आपदा प्रभावित तिनगढ़ गांव का विस्थापन सुरक्षित जगह पर किया जाएगा। जबकि खतरे की जद में आए जखाणा और तोली गांव का शीघ्र ही भूगर्भीय सर्वेक्षण कराया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर गांवों को आसपास सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पुनर्वास और अन्य ट्रीटमेंट कार्य के लिए बनाई जाने वाली कमेटी में स्थानीय लोगों को भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं।
1
/
351


फ्रांस की युवती ने उत्तराखंड के युवक से पिथौरागढ़ में कुमाऊंनी रीति रिवाज से रचाई शादी!

उत्तराखंड में तेज रफ्तार कार ने 10 छात्रों को उड़ाया, कॉलेज से निकल रहे थे बाहर! देखें video..

हल्द्वानी की ब्लॉगर कल्पना रावत के साथ यह क्या हुआ, देखें VIDEO में पूरा मामला...

हल्द्वानी में दो बच्चों के पिता ने 15 साल की लड़की बनाई प्रेमिका, फिर खेला ऐसा घिनौना खेल! video

गजब! उत्तराखंड में शादी के बाद नई नवेली दुल्हन ने अपनी सास को कमरे में बंद रखा! बहु का सच देखें..

बुलाती है मगर जाने का नहीं, उत्तराखंड की यह लड़की 50 लोगों को बना चुकी है शिकार! देखें video..
1
/
351
