देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के निवासी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है।
रविवार देर रात मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उन्होंने पोस्ट में कहा कि भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के बेटे ऋषभ पंत को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन- स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट में कहा कि आज वीडियो काल के माध्यम से मैंने उन्हें शुभकामनाएं दी और भेंट के लिए आमंत्रित किया ।
ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम में उभरते बल्लेबाज हैं और बहुत जल्द उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बनाई है। राज्य के क्रिकेट प्रेमी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।
मुख्यमंत्री के इस कदम की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक, खेल मंत्री अरविंद पांडेय समेत क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ियों व क्रिकेट एसोसिएशनों ने सराहना की है और इसे ऐतिहासिक कदम बताया है।



Subscribe Our Channel











