यमुनाघाटी पहुंचे मुख्यमंत्री ने विकास को लेकर की कई अहम घोषणाएं

38
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के डामटा में आयोजित यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में शिरकत करते हुए क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने समारोह में ₹5 लाख की धनराशि देने के साथ ही क्षेत्रीय विकास को लेकर बड़ी योजनाओं का ऐलान किया।

मुख्यमंत्री ने मेला आयोजन के दौरान कहा कि मुगरसंती पट्टी के पैंसठ गांव के प्रमुख आराध्य रूद्रेश्वर महाराज के डांडा देवराणा मेला को अब राज्य सरकार के राजकीय मेले के कैलेंडर में सम्मिलित किया जाएगा। इसके अलावा, टीकरा टॉप में खेल मैदान और हेलीपैड का निर्माण भी किया जाएगा, जो क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर डामटा क्षेत्र में पॉलीटेक्नीक संस्थान की आवश्यकता का आकलन करने की बात भी कही और आश्वासन दिया कि इस बारे में उचित निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यमुनाघाटी क्षेत्र के लोगों द्वारा आयोजित इस क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह को सराहते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल क्षेत्रीय खेलों को प्रोत्साहन दे रहा है, बल्कि क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को भी संरक्षित करने का एक अद्वितीय प्रयास है। राज्य सरकार इस तरह के आयोजनों को हमेशा प्रोत्साहित करेगी और इसके लिए आगामी बजट में खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए ₹1500 करोड़ से अधिक की विशेष धनराशि का प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य स्थापना दिवस पर दिए संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ और सबसे विकसित राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों और योजनाओं का उल्लेख किया और कहा कि राज्य के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव आए हैं। इस समारोह में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल समेत अन्य जनप्रतिनिधि और मेला समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।