मुख्यमंत्री तीरथ ने पलटा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का यह बड़ा फैसला, और दे दिया यह आश्वासन

252
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : कुमाऊं के दो जिले अल्मोड़ा और बागेश्वर नए बनाए गए गैरसैंण मंडल में फिलहाल शामिल नहीं होंगे। मुुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा को इस बात का अाश्वासन दिया है। इस नए कमिश्नरी को लेकर विराध भी काफी तेज हो रहा था। भाजपा के ही विधायक, सांसद सरकार के फैसले से नाराज थे। बताया जा रहा है कि सरकार के नेतृत्व परिवर्तन के पीछे यह भी एक वजह थी।

सांसद अजय टम्टा ने बताया कि पिछले दिनों लिए गए इस फैसले को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उनकी विस्तृत वार्ता हुई है। इस दौरान सीएम ने भी यह माना है कि अल्मोड़ा-बागेश्वर को कुमाऊं मंडल से अलग कर गैरसैंण में शामिल करने का फैसला जनभावनाओं के विपरीत है। सीएम के इस रुख से गैरसैंण मंडल के बने रहने पर भी संशय खड़ा हो गया है। विधानसभा उपाध्यक्ष समेत भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने इस फैसले पर सवाल उठा दिए थे। भाजपा नेताओं और विधायकों का कहना था कि त्रिवेंद सिंह रावत ने यह फैसला बगैर उन्हें विश्वास में लिए ही ले लिया।