फटी जींस पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मांगी मांफी, दिल्ली रवाना होने से पहले यह भी बोला

152
खबर शेयर करें -

 

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत फटी जींस के बयान पर देश भर में मचे भूचाल से बैकफुट पर आ गए हैं। मुख्यमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली रवाना हो रहे हैं, इससे पूर्व उन्होंने कहा की फटी जींस पर बोलने का मकसद किसी का दिल दुखाना नहीं था बल्कि उन्होंने तो संस्कारों की बात की थी। उसकी गलत व्याख्या कर दी गई। फिर भी अगर इस बयान से किसी को कष्ट हुआ है तो वह माफी मांगते हैं।
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पदभार संभालने के बाद पहली बार दिल्ली यात्रा पर जा रहे हैं। वह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा कई अन्य नेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम है। यह मुलाकात पदभार संभालने के बाद शिष्टाचार वार्ता बताई जा रही है। मगर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने फटी जींस के बयान पर देश भर में आए भूचाल के संबंध में स्थिति को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा की फटी जींस पर बोलने का मतलब उनका किसी का दिल दुखाना नहीं था बल्कि वह तो संस्कारों की बात कर रहे थे। उन्होंने तो पाश्चात्य सभ्यता के हावी होने का विरोध किया था, वे चाहते हैं कि भारतीय संस्कृति के दर्शन हमारे संस्कारों में हमेशा झलकते रहें। लेकिन उनके इस बयान की गलत व्याख्या कर दी गई। बावजूद अगर इस बयान से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगते हैं।