CT Scan मशीन में बच्चे की हो गई मौत, अब इशारों में अपना दर्द बता रहे माता-पिता

720
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। ताजनगरी आगरा से एक दर्दनाक खबर है। यहां नाई की मंडी के ढाकरान स्थित अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर में धनौली के रहने वाले विनोद के तीन साल के बेटे दिव्यांश की सीटी स्कैन के दौरान मशीन (CT Scan Machine) में ही मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि दिव्यांश को तीन इंजेक्शन दिए गए थे। इस वजह से उसकी हालत बिगड़ गई। डॉक्टर और कर्मचारियों ने उसे अस्पताल लेकर जाने के लिए बोल दिया। विनोद और उसकी पत्नी वंदना मूकबधिर हैं। इसलिए कुछ कर नहीं पाए।

वह बेटे को लेकर नामनेर स्थित अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस पर परिजन वापस डायग्नोस्टिक सेंटर आए तो ताला लगा हुआ मिला। हंगामा होने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने लापरवाही से मौत के मामले में डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टर, कर्मचारी और एसआर हॉस्पिटल के डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

विनोद का बेटा दिव्यांश छत से गिर गया था। इससे उसे चोट लगी थी। वह उसे नामनेर स्थित एसआर अस्पताल में लेकर आए थे। डॉक्टर ने शाम को उसको सीटी स्कैन(CT Scan Machine)  के लिए भेज दिया। इस पर सुभाष पार्क स्थित डॉ नीरज अग्रवाल के सेंटर पर लेकर आए थे। यहां पर दिव्यांश को इंजेक्शन लगाए गए। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। आरोप है कि सीटी स्कैन (CT Scan Machine) दौरान उसकी मौत हो गई थी।

सोमवार को सुबह करीब 11:00 बजे विनोद और उसकी पत्नी वंदना अपने परिजनों और मूकबधिर साथियों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई। उन्होंने इशारे से ही अपना दर्द बयां किया। मामले में कार्रवाई की मांग की। विनोद के भाई प्रमोद ने बताया कि डायग्नोस्टिक सेंटर (CT Scan Machine) में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जाए। इससे पता चल जाएगा कि डॉक्टर ने तीन इंजेक्शन लगाए थे। बच्चे की हालत बिगड़ने पर उन्होंने हाथ पैर भी मले थे। अगर, उनकी लापरवाही नहीं थी तो वह क्लीनिक बंद कर क्यों भाग गए।

इस संबंध में सीओ कोतवाली अर्चना सिंह ने आश्वासन दिया कि वह अपनी शिकायत दे दें। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मगर, इससे परिजन संतुष्ट नहीं थे। परिजनों ने दिव्यांश के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।