बच्चों का टीका : जायडस कैडिला ने मांगी आपात इस्तेमाल की मंजूरी, सरकार ने हां कहा तो इस दिन से शुरू होगा टीकाकरण

183
खबर शेयर करें -

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब जा चुकी है। मगर तीसरी लहर की आशंका अब भी बनी हुई है। बताया जा रहा है कि यह बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है। ऐसे में इसे रोकन के लिए तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला ने गुरुवार को अपनी वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मंजूरी मिलने के बाद 12+ वाले बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : Vaccine Trial : ढाई साल की बच्ची का हुआ ‘टीकाकरण’, 28 दिन बाद लगेगी दूसरी डोज

जायडस कैडिला वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल पूरा हो चुका है। अगर सरकार से अनुमति मिल जाती है तो जुलाई के अंत तक या अगस्त में 12-18 आयु वर्ग के बच्चों को यह टीका दिया जाएगा। अगर केंद्र सरकार वैक्सीन को मंजूरी देती है तो फिर भारत के पास पूरी तरह देसी दूसरा टीका हो जाएगा। इससे पहले, भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवाक्सिन को मंजूरी मिल चुकी है और जब से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है, तभी से कोवाक्सिन का इस्तेमाल भी हो रहा है।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।