चीन फिर कोरोना महामारी की चपेट में, बंद किए गए सिनेमाघर, जिम और हाईवे, लोगों की आवाजाही पर भी रोक

240
खबर शेयर करें -

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना महामारी फैलाने वाला चीन एक बार फिर से इस महामारी की चपेट में आता दिख रहा है। इसके कारण यहां के दक्षिण फुजियान प्रांत के पुतियान शहर में सिनेमाघर, जिम और हाईवे बंद कर दिए गए हैं। यहां कोरोना का डेल्टा वैरियंट से संक्रमित मरीज मिला है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को कहीं यात्रा नहीं करने का निर्देश दिया है, ताकि इस वैरिएंट को और फैलने से रोका जा सके।

नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक 10 से 12 सितंबर के बीच फुजियान प्रांत में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 35 पुतियान से मिले हैं। इनके अलावा पुतियान में 10 सितंबर से 32 गैर लक्षण वाले मामले भी सामने आए हैं। वैसे चीन लक्षण नहीं होने वाले कोरोना मरीजों को पुष्ट मामलों में नहीं गिनता है। संक्रमित को बुखार या अन्य कोरोना लक्षण ना हों तो उसे कोरोना पीड़ित नहीं माना जाता है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि पुतियान में मिले मरीजों की जांच में ये लोग तेजी से फैलने वाले डेल्टा वैरिएंट के चपेट में आए हैं।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।