उत्तराखंड में निकाय चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई है, और इस बीच रामनगर में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के लिए जीत का रास्ता आसान नहीं दिख रहा है। भाजपा के बागी उम्मीदवार नरेंद्र शर्मा, जो निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं, पार्टी के उम्मीदवार को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। बागी उम्मीदवार नरेंद्र शर्मा ने भाजपा के समीकरण को गड़बड़ कर दिया है, और उनकी उपस्थिति ने चुनावी मुकाबले को और भी रोचक बना दिया है। कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
रामनगर में भाजपा ने मदन जोशी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस से भुवन पांडे चुनावी मैदान में हैं। इस चुनाव में भाजपा के लिए मुस्लिम और हिन्दू दोनों वोटरों को साथ लाने की चुनौती बनी हुई है, और बागी उम्मीदवार नरेंद्र शर्मा के कारण स्थिति और जटिल हो गई है।
भा.ज.पा. प्रत्याशी मदन जोशी का दावा है कि इस बार रामनगर में पार्टी की जीत तय है। उनका कहना है कि भाजपा के पक्ष में लोगों में भारी उत्साह है और इस बार कमल जरूर खिलेगा। वहीं, बागी उम्मीदवार नरेंद्र शर्मा ने कहा कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है। उनका दावा है कि लोग उनके कार्यों को देखकर उन्हें समर्थन दे रहे हैं और वे भाजपा प्रत्याशी को हराने में सफल होंगे।
रामनगर में नगर पालिका चुनाव को लेकर नागरिकों में उत्साह देखा जा रहा है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि किस प्रत्याशी के सिर ताज पहनता है। चुनावी जंग में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, और सभी पक्ष अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं।



Subscribe Our Channel











