मेडिकल कॉलेजों के इंटर्न डॉक्टरों को CM धामी का तोहफा, स्टाइपेंड साढ़े सात हजार रुपये से बढ़ाकर अब इतने रुपये महीना किया

177
खबर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मेंडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टराें की मांग पूरी कर दी है। सीएम ने उनका स्टाइपेंड यानी भत्ता साढ़े सात हजार रुपये से बढ़ाकर 17 हजार रुपये कर दिए हैं।

बीते महीने हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज में तैनात इंटर्न डॉक्टरों ने इसके लिए काफी संघर्ष किया था। पहले रात में प्रदर्शन, फिर अाधे इंटर्न डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया। और इसके बाद भी जब मांग नहीं मानी गई तो मेडिकल कॉलेज के सभी इंटर्न डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया था। जिसके बाद मामला तत्कालीन सीएम तीरथ सिंह रावत तक पहुंचाया गया था। उनके आश्वासन के बाद इंटर्न डॉक्टरों ने अपना हड़ताल वापस ले लिया था।

इन सभी का कहना था कि कोरोना संक्रमण के दौरान वह भी कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे हैं। यही नहीं, वह अन्य डॉक्टरों से ज्यादा काम करते हैं, मगर उन्हें स्टाइपेंड नाम मात्र का मिलता है। उनकी इस मांग को रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूरा कर दिया है और करीब साढ़े नौ हजार रुपये बढ़ाते हुए कुल स्टाइपेंड यानी भत्ता 7500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 17,000 रुपये प्रतिमाह किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।