देवभूमि की शांति भंग नहीं करने देंगे, सीएम धामी ने कही दी ये बड़ी बात

10
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर युवाओं का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। सैकड़ों युवा देहरादून के परेड ग्राउंड में धरने पर बैठे हैं और सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मुद्दे पर कड़ा बयान देते हुए विरोध की जड़ में ‘नकल जिहाद’ का आरोप लगाया है।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कुछ तत्व युवाओं को भड़काकर प्रदेश की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। देहरादून में भाजपा की राज्य स्तरीय संगठनात्मक कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए उन्होंने कहा, “नकल माफियाओं और जिहादी ताकतों को साफ संदेश देना चाहता हूं कि जब तक इन्हें पूरी तरह खत्म नहीं कर देते, हम चैन से नहीं बैठेंगे।”

सीएम धामी ने बताया कि राज्य में नकल रोकने के लिए एक सख्त कानून पहले ही लागू किया जा चुका है, जिसके चलते 25,000 से अधिक पदों पर पारदर्शी तरीके से भर्तियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि इस पारदर्शिता से कुछ लोग परेशान हैं और युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई कर रही है, चाहे वह IAS हों या PCS अधिकारी — कोई भी कानून के शिकंजे से नहीं बचेगा।

सीएम धामी ने कथित जमीन कब्जों का ज़िक्र करते हुए कहा, “देवभूमि में कोई भी व्यक्ति रंग-बिरंगी चादर डालकर जमीन हड़पने की सोच भी नहीं सकता। हमारी सरकार ऐसे हर प्रयास को नाकाम करेगी।”

साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने मदरसा बोर्ड को समाप्त करने का निर्णय लिया है, जिसका असर अगले वर्ष से दिखने लगेगा।

यह बयान भाजपा की राज्य स्तरीय संगठनात्मक कार्यशाला के दौरान आया, जिसका उद्देश्य वर्ष 2027 के ‘मिशन हैट्रिक’ को साकार करना और बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत बनाना है। कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सह-प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।