हफ्ते के इन दो दिनों में अब जनता के बीच होंगे सीएम धामी, करेंगे जिलों का दौरा

205
# government has decided to increase dearness allowance
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी अब जनता के बीच जाकर जनता की समस्याएं सुनेंगे (CM Dhami will be among the public in these two days of the week)। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी अब हफ्ते में दो दिन प्रदेश के प्रत्येक जिले का दौरा कर विकास कार्यों पर नजर रखेंगे और आम जनता से मुलाकात करेंगे। इसके लिए शुक्रवार और शनिवार के दिन निर्धारित किए गए हैं।

हालांकि, उनके यह दौरे कब से शुरू होंगे, इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है (CM Dhami will be among the public in these two days of the week)। फिलहाल सीएम पुष्कर सिंह धामी अभी दिल्ली दौरे पर हैं। गुरुवार को सीएम धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने उनसे जीएसटी प्रतिपूर्ति देने की मांग की है।

दरअसल, जून महीने के अंत में जीएसटी काउंसिल की बैठक होने जा रही है। इसमें देशभर के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सीएम धामी की चिंता राज्य को मिलने वाली उस जीएसटी प्रतिपूर्ति को लेकर है, जिसका समय इसी महीने खत्म होने जा रहा है।

दिल्ली दौरे के दौरान सीएम धामी ने गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व यूनिफॉर्म सिविल कोड ड्राफ्ट कमेटी की चेयरमैन सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई से दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में मुलाकात की थी।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।