न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर। देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर मचे हंगामे के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज फिर एक बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तराखंड में सभी क्षेत्रों की नौकरी में अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी। वह आज रुद्रपुर में लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करने पहुंचे थे।
जिले के बीजेपी कार्यालय में आयोजित लोकतंत्र सेनानियों के लिए सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकाल के खिलाफ लोकतंत्र सेनानियों ने लंबा संघर्ष किया। जिन लोगों ने आपातकाल देखा बहुत भयावह था। विपक्षी पार्टी आपातकाल लेकर आई और लोगों को बेहाल कर दिया, मगर आज जब पीएम मोदी के कार्यकाल में लोगों में आस जगी है, आठ वर्षो में भारत का मान सम्मान स्वाभिमान बढ़ा है तो आज विपक्षी सत्याग्रह की बात कर रहे हैं, वह भी तब जब इनपर कानून काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले रोज घोटाला सुनाई देता था। नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद एक भी घोटाला नहीं हुआ। 2014 से पहले जो भी योजनाएं बनती थी वह कुछ लोगों को ध्यान में रखकर बनती थी। अब योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।