उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों जनपद अल्मोड़ा के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के दौरान शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री ने रानीखेत में मॉर्निंग वॉक की और स्थानीय लोगों के साथ चाय पर संवाद कर ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान को लेकर उनका फीडबैक लिया। आम नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे जनसमस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक प्रभावी कदम बताया और सरकार के प्रति आभार जताया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दौरों के दौरान अक्सर मॉर्निंग वॉक के जरिए आमजन से सीधे संवाद करते नजर आते हैं। अल्मोड़ा दौरे के दौरान भी उन्होंने स्थानीय निवासियों, व्यापारियों और सैलानियों से मुलाकात कर सरकारी योजनाओं और व्यवस्थाओं को लेकर उनके अनुभव जाने। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से शासन और जनता के बीच विश्वास, संवाद और सहभागिता लगातार मजबूत हो रही है। सरकार आम लोगों से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं को समझ रही है और उनके समाधान को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कर रही है।
मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री ने दिल्ली से आए पर्यटकों से भी मुलाकात की और उनके शीतकालीन यात्रा अनुभवों की जानकारी ली। पर्यटकों ने जनपद की प्राकृतिक सुंदरता, शांति और व्यवस्थाओं की सराहना की। मुख्यमंत्री ने इस सकारात्मक फीडबैक को उत्साहवर्धक बताते हुए कहा कि यह सरकार को जनहित में निरंतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अल्मोड़ा आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए जिले के विकास से जुड़ी कई अहम घोषणाएं कीं। खेलों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम, अल्मोड़ा में खिलाड़ियों के लिए 50 बेड क्षमता वाले छात्रावास के निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा 400 करोड़ रुपये की लागत से अल्मोड़ा–पौड़ी–रुद्रप्रयाग सड़क तथा 922 करोड़ रुपये की लागत से अल्मोड़ा–बागेश्वर सड़क चौड़ीकरण कार्य को स्वीकृति दी, जिससे क्षेत्र में आवागमन और विकास को नई गति मिलेगी।



Subscribe Our Channel











