उत्तराखंड सरकार के नेतृत्व परिवर्तन पर साफ होने वाली है तस्वीर, मीडिया से बात करने वाले हैं सीएम

198
खबर शेयर करें -

देहरादून । उत्तराखंड में तीन दिनों से नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा तेजी से उड़ रही है। अब आज दोपहर तीन बजे के बाद इस चर्चा पर पटाक्षेप होने की उम्मीद है। अचानक गैरसैंण दौरे को छोड़कर दिल्ली गए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून लौट चुके हैं। वह तीन बजे मीडिया से बात करेंगे। फिर चार बजे राजभवन जाएंगे। हालांकि राजभवन ने इससे इन्कार किया है। कहा जा रहा है कि सीएम इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने बताया कि सीएम त्रिवेंद्र शाम तीन बजे मीडिया से बात करेंगे। उधर, मंत्री धनसिंह रावत भी श्रीनगर से देहरादून के लिए निकल गए हैं। सूत्रों का कहना है कि भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह शाम को फिर देहरादून आएंगे।

वहीं, देहरादून में आज होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक भी टल गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से देर रात मुलाकात की थी। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सीएम और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात के बाद सीएम के प्रति असंतोष संबंधी खबरों को खारिज किया है। कहा है कि सीएम अच्छा काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ कोई असंतोष नहीं है।