न्यूज जक्शन 24, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनसंपर्क अधिकारी (CM PRO) नंदन सिंह रावत का एसएसपी बागेश्वर को लिखा एक पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पत्र में सीएम के जनसंपर्क अधिकारी ने बागेश्वर एसएसपी से तीन वाहनों के चालानों को निरस्त करने के लिए कहा है। पत्र में जनसंपर्क अधिकारी (CM PRO) ने लिखा है कि उन्हें इसके लिए मुख्यमंत्री ने मौखिक निर्देश दिए हैं। पत्र वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज पूरे मामले में अपने जनसंपर्क अधिकारी (CM PRO) को बर्खास्त कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर जो पत्र वायरल हो रहा है, उसमें लिखा है, ‘मुख्यमंत्री जी के मौखिक निर्देशानुसार मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि दिनांक 29.11.2021 को बागेश्वर यातायात पुलिस, बागेश्वर द्वारा किए गए वाहन संख्या यूके 02 सीए 0238, यूके 02 सीए 1238 और यूके 04 सीए 5907 के चालान को निरस्त करने का कष्ट करें।’ पत्र की प्रति संभागीय परिवहन अधिकारी बागेश्वर को भी सूचनार्थ प्रेषित की गई है। यह पत्र एसएसपी बागेश्वर के नाम लिखा गया है।

खड़िया के खनन से ओवरलोडेड थे तीनों वाहन
जिन वाहनों का चालान निरस्त करवाने की सिफारिश मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनके पीआरओ (CM PRO) नंदन सिंह बिष्ट ने बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक से की है वो तीनों वाहन खड़िया से भरे थे और ओवरलोडेड थे। सभी जानते हैं कि बागेश्वर अल्मोड़ा में खड़िया का व्यापक पैमाने पर खनन होता है। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र में जिन तीन वाहनों का उल्लेख है, उन्हें पुलिस ने खड़िया से ओवरलोडेड होने के कारण पकड़ा था, तीनों को एआरटीओ को भेज दिया है अब यह मामला एआरटीओ ऑफिस या न्यायलय से ही निस्तारित होगा।
सीएम धामी ने पीआरओ को किया बर्खास्त
इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पीआरओ (CM PRO) नंदन सिंह रावत को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री आनंद वर्धन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एसएसपी बागेश्वर को मुख्यमंत्री के मौखिक निर्देश पर वाहन छोड़ने के लिए पत्र लिखने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जनसंपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट को बर्खास्त करने के निर्देश दिए।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।



Subscribe Our Channel











