न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।
अगर आप हर साल की तरह सरोबरनगरी में नववर्ष मनाना चाहते हैं तो बेरोकटोक आइए, मगर कोरोनाकाल को देखते हुए मस्ती पर रोक लगाई गई है। जिला निगरानी समितियों की सिफारिश पर हाई कोर्ट ने जहां कर्फ्यू लगाने की बात कही है वहीं प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि पर्यटकों को देवभूमि में आने-जाने की कोई रोक नहीं होगी। सिर्फ होटलों, गेस्ट हाउस और रिजॉर्ट में डीजे जैसे कोई सामूहिक कार्यक्रम नहीं किये जा सकेंगे।
कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि संक्रमण काल को देखते हुए होटल, रेस्टोरेंट, रिजॉर्ट, होमस्टे व गेस्ट हाउस में क्रिसमस और नववर्ष के कार्यक्रम नहीं होंगे। इन पर सख्ती से रोक लगाई गई है। इसके अलावा पर्यटन स्थलों पर कोरोना जांच की पूरी व्यवस्था बनाने को कहा गया है। हर किसी की जांच अनिवार्य होगी और दो गज दूरी व मास्क जरूरी के साथ नववर्ष मनाया जा सकेगा।