इन तीन राज्यों से आ रहे हैं तो उत्तराखंड में पहुंचकर करानी ही होगी कोरोना की जांच

166
खबर शेयर करें -

देहरादून। कोरोना की दूसरी लहर से उपजे संकट से धीरे-धीरे बाहर आ रहे प्रदेश में तीसरी लहर का भी साया मंडराने लगा है। इससे बचाव के लिए सरकार नए दिशा-निर्देश जारी कर रही है। अब उसने उन तीन राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए निर्देेश जारी किए हैं, जहां कोराेना के डेल्टा प्लस वैरियंट के मरीज मिल चुके हैं। सरकार ने कहा है कि महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश से हवाई जहाज के जरिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरने वाले सभी यात्रियों की शत-प्रतिशत कोरोना जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Corona : तीसरी लहर से बचाव के लिए सरकार ने जारी की SOP, यहां देखें सरकार ने क्या कहा

साथ ही देहरादून जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण में तेजी लाने को लेकर अतिरिक्त मोबाइल टीमें तैनात की जाएंगी। इस संबंध में देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने संबंधित स्वास्थ विभाग व संबंधित अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं।