हल्द्वानी के एसडीएम कोर्ट परिसर में आयुक्त ने मारा छापा

87
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। एसडीएम कोर्ट परिसर में मंडलायुक्त दीपक रावत ने सोमवार की सुबह छापा मार कार्रवाई की है। आयुक्त के औचक छापे से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एसडीएम कोर्ट स्थित एसडीएम कार्यालय, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय और प्राधिकरण के कार्यालय में निरीक्षण कर कामकाज के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारिरयों से अपने कर्तव्यों का सही से पालन करने को कहा।

साथ ही चेताया भी अगर काम में लापरवाही हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जाने तक कमिश्नर का छापा मार अभियान जारी था।