उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव हारते ही आरोप लगाने में जुट जाती है।
हल्द्वानी स्थित सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान सीएम धामी ने कहा, “जब-जब कांग्रेस हारती है, वह कभी ईवीएम पर सवाल उठाती है तो कभी चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर अंगुली उठाती है। सिर्फ आरोप लगाने से कुछ नहीं होता, उसके पीछे प्रमाण भी होना चाहिए। अब देश की जनता कांग्रेस के इन हथकंडों को समझ चुकी है।”
मुख्यमंत्री का यह बयान उस वक्त आया है जब हाल ही में उपचुनावों और विभिन्न राज्यों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है।
इसी दिन मुख्यमंत्री ने काठगोदाम सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे पुनर्निर्माण और राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि केंद्र सरकार से प्राप्त सहयोग और राज्य के संसाधनों का पूर्ण उपयोग करते हुए राहत कार्यों में गति लाई जाए।
सीएम ने कहा, “लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिम्मेदारी तय की जाएगी और समयबद्ध तरीके से प्रभावितों को मदद पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
मुख्यमंत्री की यह बैठक हाल ही में उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आई प्राकृतिक आपदाओं के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी।







