कांग्रेस नेता पहुंचे नारेबाजी करने, भीड़ के मना करने पर नहीं मानें तो लात-घूंसों की हुई बरसात। यहां का है मामला

232
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, अलीगढ़।

शहर में खिलौना पिस्टल बनाने वाली फेक्ट्री में विस्फोट के बाद चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तमाम लोग घायल हो गए। ऐसे में भीड़ बचाव कार्य में जुटी हुई थी। इसी बीच एक कांग्रेस नेता कुछ समर्थकों के साथ पहुंचे और सरकार विरोधी नारेवाजी करने लगे। भीड़ ने आपत्ति जताई और बचाव कार्य में सहयोग करने की अपील की। मगर वह नहीं माने। जिस पर भीड़ का गुस्सा उन पर टूट पड़ा और जमकर पिटाई लगा दी।

शहर के खतीखान मोहल्ले में खिलोना तमंचे बनाने वाली फेक्ट्री है। यहां विस्फ़ोट में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग बुरी तरह झुलस गए। लोगों को बचाने के लिए आसपास के लोग जूटे हुए थे। इसी दौरान कांग्रेस नेता विनोद पांडेय समर्थकों संग पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। भीड़ में कुछ उम्रदराज लोग आए और आवागमन को फिलहाल बाधित न करने का अनुरोध करते हुए सहयोग की अपील की। मगर नेता जी ने एक न सुनी और प्रदर्शन में जुटे रहे। भीड़ का पारा चढ़ गया और फिर उसके बाद उन पर लात-घूंसे बरसने शुरू हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ का गुस्सा बमुश्किल थमा। समर्थक तो भीड़ के उग्र होते ही निकल लिए, मगर नेता जी की पिटाई से हालत ज्यादा खराब हो गई। कांग्रेस नेता विनोद पांडेय को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस नेता के प्रदर्शन करने संबंधी कदम को निजी बताया है। इधर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। घायल कांग्रेस नेता ने भाजपाइयों द्वारा हमला करार दिया है।

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UULPzU56LRvyWwjPP8Lefx0A&layout=gallery[/embedyt]