हल्द्वानी में जिला कांग्रेस ने जनाक्रोश रैली का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। रैली ने एमबी इंटर कॉलेज के मैदान से शुरुआत की और नैनीताल रोड होते हुए जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय तक पहुंचने का लक्ष्य रखा। लेकिन पुलिस ने 200 मीटर पहले बैरिकेडिंग लगाकर रैली को रोकने की कोशिश की।
इस चुनौती के बावजूद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बैरिकेडिंग को पार किया और जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए महंगाई, दुष्कर्म, हत्या, लूट-डकैती, भ्रष्टाचार और रोजगार जैसे मुद्दों पर जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। रैली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। कांग्रेस ने दुष्कर्म, हत्या, लूट-डकैती, भ्रष्टाचार, महंगाई, रोजगार, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, स्थानीय मुद्दों को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली है। इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ गई।



 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










