Corona in uttrakhand : हल्द्वानी में कोरोना से मौत

503
खबर शेयर करें -

 

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की जांच में सुस्ती के चलते भले ही केस कम मिल रहे हों, लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती दिख रही है।

सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 11 नए केस सामने आए हैैं। देहरादून में एक दंपत्ति संक्रमित मिली है, जिसमें ओमिक्रोन वैरियंट मिलने की आशंका जताई जा रही हैै। विभाग ने सैैंपल जांच को भेज दिया है तो हल्द्वानी में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने लोगों से बिना मास्क भीड़ में न जाने और सावधानी बरतने की अपील की है।

कोरोना के नए वैरियंट ने एक बार फिर सभी को चिंता दे दी है। हालांकि सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और लगातार सतर्क कर रही है। लेकिन जांच की धीमी गति से ट्रेस होने में विलंव हो रहा है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 170 सक्रिय मामले हैैं। देहरादून में सबसे अधिक 75 और नैनीताल में 23 सक्रिय केस हैैं। चार जिलों में सक्रिय मामलों की संख्या 10 से कम है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को मिली जांच रिपोर्ट के आधार पर देहरादून में सबसे अधिक सात लोग संक्रमित पाए गए। इसकेअलावा ऊधमसिंह नगर में एक और हरिद्वार में तीन व्यक्ति संक्रमित मिले हैैं। हल्द्वानी में एक बुजुर्ग को सांस लेने में दिक्कत के चलते निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई। वह कोरोना संक्रमित थे। बुजुर्ग का अंतिम संस्कार गौला रोखड़ में बनाए शवदाह गृह में कोविड नियमों के तहत कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुजुर्ग के निवास स्थान वाले क्षेत्र को सील कर दिया है और आसपास सैैंपलिंग तेज कर दी है।

43,631 व्यक्तियों को लगा टीका
प्रदेश में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 1035 केंद्रों में 42 हजार 631 से अधिक व्यक्तियों को कोरोनारोधी वैक्सीन दी गई। विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी तक 77 लाख 11 हजार 569 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 59 लाख 37 हजार 707 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहीं, 18 से 44 आयु वर्ग के 46 लाख 87 हजार 355 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक और 33 लाख 44 हजार 368 को दोनों खुराक लग चुकी हैैं।