Corona alert : उत्तराखंड में बैंकों में अब सिर्फ 2 बजे तक मिलेगी सेवा, यह जारी हुआ आदेश

154
खबर शेयर करें -

 

देहरादून : कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब बैैंकर्स भी चिंतित हो उठे हैैं। बैैंकों में हर रोज होने वाली बड़ी आवाजाही से संक्रमण फैलने का पूरा डर बना हुआ है। लेकिन सेवाएं भी देना बहुत जरूरी हैैं, ऐसे में बैैंकर्स ने बैैंकों की टाइमिंग में परिवर्तन कर दिया है। प्रदेश में शुक्रवार यानी 23 अप्रैल से सभी बैंक ग्राहकों के लिए सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक खुलेंगे। इसके अलावा चार बजे तक बैंककर्मी अपने कामकाज निपटाएंगे। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने सभी बैंकों को इस बारे में सूचना भेज दी है।
कोरोना संक्रमण से पैदा हुए हालात को देखते हुए बैंकों के समय में भी बदलाव किया गया है। राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी ने सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक आम ग्राहकों के लिए बैंक खोलने का फैसला लिया है। इसके बाद बैंक कर्मचारी चार बजे तक क्लोजिंग के अलावा कैश मिलान व अन्य काम निपटाएंगे। यह आदेश 23 अप्रैल से प्रभावी होगा और 15 मई तक लागू रहेगा। इसके अलावा प्रशासनिक कार्यालयों में 50 फीसद कर्मचारियों के साथ कामकाज किया जाएगा।