न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हल्द्वानी में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का मामला सामने आया है। मरीज हल्द्वानी में कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए डीआरडीओ हॉस्पिटल में भर्ती था। मरीज नैनीताल के शेरवुड स्कूल परिसर का रहने वाला था, जिसकी उम्र 70 साल थी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि नैनीताल के शेरवुड स्कूल निवासी 70 वर्षीय मरीज को परिजनों ने 15 नवंबर को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी राजकीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। उनको बुखार और निमोनिया शिकायत थी। जांच के दौरान रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इनके बाद मरीज को डीआरडीओ हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया था, वहीं पर उसका मरीज का इलाज चल रहा था।
यह भी पढ़ें : Corona in Uttarakhand : प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों का होगा कोरोना टेस्ट
यह भी पढ़ें : Corona Alert : हल्द्वानी के लोग हो जाएं सतर्क, जिला प्रशासन ने उठाए ये कदम
सोमवार सुबह मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी शेरवुड स्कूल में शिक्षिका है। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी का कहना है कि मृतक के संपर्क में जो भी लोग आए हैं, सभी का टेस्ट कराया जा रहा है। मृतक कोरोना वैक्सीन के दोनों खुराक ले चुका था।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।