Corona in Nainital : कोविड की जांच रिपोर्ट में देरी होने पर स्वास्थ्य विभाग देगा आपको यह राहत, डीएम के सख्त आदेश

188
खबर शेयर करें -

 

नैनीताल : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति में कोविड के लक्षण हैं और आपकी जांच रिर्पोट आने में देर हो रही है तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से आपको तत्काल दवा की किट दी जाएगी। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा किट देते समय बताया जायेगा कि दवाईयो का सेवन किस प्रकार करना है।
जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में सीएमओ, प्रमुख और मुख्य चिकित्साधिकारी तथा चिकित्साधीक्षको को पत्र जारी किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटीन किया जाएगा। साथ ही उनकी आरटीपीसीआर जांच भी की जाएगी। आरटीपीसीआर जांच रिर्पोट निगेटिव आने के बाद ही घर से बाहर निकल सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट और उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि सख्ती से इसका पालन कराया जाये।