नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति भयावह हो चली है। सोमवार को 24 घंटे में इसके 1.69 लाख केस सामने आए हैं। महामारी शुरू होने से लेकर यह देश में अब तक मरीजों के मिलने का नया रिकाॅर्ड है। वहीं, सक्रिय केसों की संख्या 11 लाख काे पार चुकी है। इस बीच खबर है कि सुप्रीम कोर्ट का 50 फीसद स्टाफ भी कोरेाना से संक्रमित हो चुका है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सभी सुनवाई अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की जाएगी। सभी जज इस दौरान अब घर से ही काम करेंगे।
यह भी पढ़ें : Corona : ‘बहुतों को जिंदगी दी, पर पिता को नहीं बचा पाया, अस्पताल में नहीं मिला बेड’, पढ़िए एक डॉक्टर की दर्दभरी कहानी
यह भी पढ़ें : Corona : योगी का नया फरमान, धार्मिक स्थलों पर लगाया अब ये प्रतिबंध, शादी समारोह को लेकर भी निर्देश
वहीं, इतनी भारी संख्या में कोरोना के मामले सामने आने के बाद अब पूरे सुप्रीम कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसमें कोर्ट रूम भी शामिल हैं। बताया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के मामले के बाद विभिन्न पीठ अब तय समय से एक घंटा देरी से बैठेंगी और सुनवाई करेंगी।