Corona in Uttarakhand- लॉक डाउन वाले दिन भी 2630 संक्रमित मिले, सबसे ज्यादा मामले देहरादून में

228
खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को लॉक डाउन वाले दिन भी कोरोना के मामले कम नहीं हुए। स्वास्थ्य विभाग की देर शाम जारी रिपोर्ट में रविवार को राज्‍य में संक्रमण के 2630 नए मामले सामने आए। रविवार को पूरे प्रदेश में 12 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। देहरादून में सबसे जयादा 1281 मामले आए। 572 हरिद्वार, 186 नैनीताल, 161 ऊधम सिंह नगर, 133 पौड़ी, 129 टिहरी, 61 चमोली, 25 उत्‍तरकाशी, 20 अल्‍मोड़ा, 18 रुद्रप्रयाग, बागेश्‍वर व चंपावत में -15, और पिथौरागढ़ से 14 मामले आए। राज्‍य में अब तक 124030 मामले आ चुके हैं। इनमें से 102367 स्‍वस्‍थ हुए जबकि विभिन्‍न अस्‍पतालों में 1868 की मौत हो चुकी है।