देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर, देहरादून में बनाये गये कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने साफ़ साफ़ निदेर्श दिए कि कोविड केयर सेंटर में ठहरने वाले लोगों के लिए सुरक्षात्मक दृष्टि से फ्री में आवश्यक सामग्री की किट दी जायेगी और भोजन की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर में सैनिटाइज़गिं, थर्मल स्क्रीनिंग, सीसीटीवी कैमरे एवं कोविड के मानकों के हिसाब से अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित की जाएँ।
श्री तीरथ ने आदेश दिया कि यहां आक्सीजन सपोर्ट बेड रखे जायें तथा गुणवत्ता युक्त भोजन की व्यवस्था की जाये। शौचालयों को पूर्ण सैनिटाइज़गिं के साथ साफ़ सुथरे रखने के भी निदेर्श दिए हैं। किसी कोरोना संक्रमित की स्थिति कुछ बिगड़ने पर तुरंत हायर सेंटर रैफर करते हुए वहां पहुंचाने की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री ने देहरादून जिलाधिकारी को सख़्त निदेर्श दिये कि कोरोना संक्रमितों के बेसलाइन असेसमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित करें हो और आवश्यकता अनुसार उनके ईलाज की व्यवस्था करायें। निजी अस्पतालों से भी कोविड बेड की क्षमता बढाने में सहयोग लिया जाए।
मुख्यमंत्री ने दून अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल का भी जायजा लिया। उन्होंने कोरोनेशन अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने के निदेर्श दिए हैं।
श्री तीरथ ने कहा कि सरकार कि सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है कि आम जन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाये। सभी जिलों के अस्पतालो में पयार्प्त आक्सीजन है। दवाईयों व अन्य जरूरी उपकरणों की भी पूरी उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार अपने समस्त संसाधनों से पूर्ण निष्ठा से प्रतिबद्ध है कि अपने प्रदेश की जनता की हर सम्भव मदद और बेहतर चिकित्सा मुहैय्या कराए। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार जनता के लिए तथा जनता के साथ मज़बूती से खड़ी है।
मुख्यमंत्री के साथ विधायक उमेश शमार् काउ और खजानदास भी थे।
Corona in uttarakhand- CM तीरथ ने देहरादून कोविड सेंटर का किया औचक निरीक्षण, जानिए अफसरों को क्या दिए निर्देश
Sorry, there was a YouTube error.