Corona in uttarakhand- शादी समारोह में अब 50 मेहमान ही बुला सकेंगे, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

377
खबर शेयर करें -

देहरादून। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देख चिंतित प्रदेश सरकार ने गुरुवार रात कैबिनेट की बैठक करके कई नियमों में फिर बदलाव किया है। राज्य में होने वाले शादी-समारोह आदि में अब 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। पहले 200 लोगों को अनुमति थी, जिसे घटाकर सप्ताहभर पहले 100 लोग कर दिए थे। अब इनकी संख्या और घटा दी है। सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रमों को मंजूरी देने पर भी रोक लगा दी है।

यह भी तय किया गया कि भीड़भाड़ रोकने के लिए राज्य में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी जाए। सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि शाम को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में हुई मंत्री परिषद की बैठक में राज्य में कोरोना की स्थिति पर गहन मंथन किया गया। बैठक में तय हुआ कि सरकार फिलहाल लाकडाउन नहीं लगाएगी। लेकिन कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। बैठक में जोर दिया गया कि राज्य में सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर रोक लगा दी जाए।