Dehradun ( देहरादून) : रुड़की के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में बने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एमटेक के छात्र की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने जांच कराई तो उसकी rt-pcr जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे चिकित्सक हैरान हैं। कुछ चिकित्सक इसको वायरस के बदलते स्वरूप का भी एक कारण मान रहे हैं।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी रुड़की के अनवरत शिक्षा केंद्र में प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर बना रखा है इसमें रह रहे एक छात्र बेहोश अवस्था में पढ़ा था स्टाफ की सूचना पर चिकित्सकों ने उसकी जांच की तो वह मृत पाया गया इससे चिकित्सकों और रुड़की के छात्रों में हड़कंप मच गया चिकित्सकों ने तत्काल उसकी जांच कराई आरटी पीसीआर की जांच में छात्र की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसको लेकर चिकित्सक और हैरान हो गए। चिकित्सकों का मानना है कोरोना के नए स्वरूप का भी यह लक्षण हो सकता है जो rt-pcr जांच में भी कई बार ट्रेस नहीं हो रहा है। फिलहाल सतर्कता के लिए सैनिटाइजिंग बढ़ा दी गई है। छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिती साफ होगी।