Corona in uttrakhand : अब ऊधमसिंह नगर में भी 26 से 3 मई तक कोविड-कर्फ्यू, यह रहेंगी छूट

255
खबर शेयर करें -

 

ऊधमसिंह नगर : कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए नैनीताल और देहरादून के बाद अब उधम सिंह नगर की जिलाधिकारी ने भी जिले के नगर पंचायत/पालिका/ निगम क्षेत्र में कोबिट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। आज 26 अप्रैल से 3 मई तक लगाए गए कोविड कर्फ्यू में सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ही कुछ शर्तों के साथ बाजार को खोलने की छूट रहेगी। उसके बाद दोपहर 12:00 बजे से और अगले दिन सुबह 7:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

जिले में बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए जिला अधिकारी रंजना राजगुरु ने यह कदम उठाया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से आदेश जारी कर नियम भी लागू कर दिए है। जिसमें जिले में लागू गाइडलाइन को विस्तार से दिया गया है। डीएम ने कहा कि इसका ईमानदारी से पालन किया जाए, लापरवाही बरतने वाले को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।