सर्दी में कोरोना बढ़ा तो टास्क फोर्स करेगी मदद, सीएम ने प्रदेश जिला व तहसील पर इन्हें दी जिम्मेदारी।

220
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

राज्य में कोरोनावायरस के मामले अब भले ही कम हो रहे हों लेकिन सर्दी में सतर्कता बरतने की बार-बार जताई जा रही आवश्यकता को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अलर्ट हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 थोड़ी सी लापरवाही में भी दोबारा से लोगों को शिकार बना सकता है। लिहाजा भविष्य में कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव के लिए राज्य सरकार ने टास्क फोर्स का गठन कर दिया है। मुख्य सचिव ने त्रिस्तरीय टास्क फोर्स के संरचनात्मक ढांचे को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा स्टेट व जिले में 11- 11और ब्लॉक टास्क फोर्स में 9-9 सदस्य रहेंगे। इसके अलावा मुख्य सचिव राज्य स्तर पर और डीएम व जिले के एसडीएम ब्लाक स्तर पर निगरानी करेंगे।