Corona : हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज व एसटीएच के डॉक्टर समेत कई स्टाफ पॉजिटिव, यह हैं हालात

183
खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी : नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण की लहर बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि एसटीएच व राजकीय मेडिकल कालेज के एक डॉक्टर समेत स्टाफ संक्रमित हो गए हैं। इससे हड़कंप मचा हुआ है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के आगे टेंशन यह आ गई है कि मरीज बढ़ते जा रहे हैं और डॉक्टर व स्टाफ संक्रमित होने से उपचार का संकट खड़ा हो गया है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब की चीफ एनालिस्ट डॉ विनीता रावत, एसटीएच के यूरोलॉजिस्ट डॉ लक्ष्मण समेत एक टेक्नीशियन भी संक्रमित पाया गया है। इधर, उपनल कर्मियों की हड़ताल से परेशान एसटीएच प्रबंधन को सोमवार रात हड़ताल खत्म होने से काफी राहत मिली।

निजी अस्पताल पर भारी दवाब
कोविड-19 में अधिकृत किए गए निजी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कराने को लेकर भारी दवाब बना हुआ है। लोग हर प्रकार से शिफारिश लगा रहे हैं। ऐसे अस्पताल प्रबंधन के आगे संकट खड़ा हो गया है।