न्यूज जंक्शन 24, देहरादून : कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है। तमाम चेतावनी और सुरक्षा उपाय बताने के बाद भी लोगों की लापरवाही अब भारी पड़ती दिख रही है।
स्थिति यह हो गई है कि इस संक्रमण से अब राजनीति के दिग्गज भी अछूते नहीं रह गए हैं। सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री उत्तराखंड के नैनीताल लोकसभा सीट के सांसद Ajay bhatt भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं।
इन लोगों ने ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। साथ ही कहा है कि जो लोग हाल फिलहाल में उनके संपर्क में आए हैं वह खुद को आइसोलेट करते हुए जांच करा लें ताकि संक्रमण का समय से पता लग सके और बाकी लोगों की सुरक्षा तय हो सके।
उत्तराखंड में सोमवार को 12 सौ से अधिक केस निकले। इस तरह अब संक्रमित का आंकड़ा पांच हजार के पार पहुंचने वाला है।
दिग्गजों ने अपील की है कोरोना को देखते हुए बिना मास्क न निकलें, दो फिट की दूरी और सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखते हुए बाहर निकले। जरूरी काम से ही आवागमन करें, भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। कोरोना संक्रमित दिग्गजों की हालत सही है, पर चिकित्सक लगातार नजर बनाए हुए हैं।