Corona Update : दुुनिया के दूसरे देशों में भी पहुंचा ओमिक्रॉन, इन देशों में मिल चुके हैं केस

557
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन दक्षिण अफ्रीका से होते हुए अब दुनिया के अन्य देशों में भी फैलने लगा है। इस वेरिएंट में 50 स्पाइक म्यूटेशन होने से यह बेहद घातक बताया जा रहा है। मेडिकल एक्सपर्ट्स ने भी चेतावनी देते हुए कहा कि नए वेरिएंट में म्यूटेशन के अलग-अलग प्रकार होने से यह वायरस इम्युनिटी को नुकसान पहुंचा सकता है। सोमवार को दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के मामले सामने आए हैं।

हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ओमिक्रॉन कोरोना के डेल्टा या अन्य वेरिएंट से कितना संक्रामक है और क्या यह अपेक्षाकृत अधिक गंभीर बीमारी का कारण है। डब्ल्यूएचओ ने कहा, ‘‘इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, जो यह बताती हो कि ओमिक्रॉन से जुड़े लक्षण अन्य स्वरूपों की तुलना में अलग हैं।’’ उसने कहा कि ओमिक्रॉन स्वरूप की गंभीरता का स्तर समझने में कई दिनों से लेकर कई सप्ताह तक का समय लगेगा।

अब तक इन देशों में मिले इतने केस
बोत्सवाना – 19
ऑस्ट्रेलिया – 5
ऑस्ट्रिया – 1
ब्रिटेन – 2
जर्मनी – 2
इटली – 1, दो अन्य मरीजों में भी आशंका, रिपोर्ट का इतंजार
डेनमार्क – 1
नीदरलैंड्स – 13
हांगकांग – 3
पुर्तगाल – 13
स्कॉटलैंड – 6
कनाडा – 1

ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।