Corona uttrakhand : अब दफ्तरों के लिए जारी हुए आदेश, इन नियमों का कर्मचारी-अधिकारियों को करना होगा पालन

225
खबर शेयर करें -

 

देहरादून : प्रदेश में हर रोज बढ़ती कोरोना की रफ्तार ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। इसको देखते हुए मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार ने सरकारी, अर्द्ध सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में भी अब गाइडलाइन जारी कर दी है। स्पष्ट कह दिया गया है कि बिना काम के अनावश्यक भीड़ कार्यों में नहीं दिखनी चाहिए, इसके अलावा सरकारी, अर्ध सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में हर रोज सैनिटाइजेशन होना चाहिए, कोई भी कर्मचारी किसी भी प्रकार के लक्षणों से ग्रस्त पाया जाता है तो उसको तत्काल आइसोलेशन की सलाह दी जाए, खांसी सर्दी जुखाम बुखार आदि से ग्रस्त कर्मचारी को ऑफिस ना बुलाया जाए, सभी कर्मचारी दफ्तरों के अंदर मास्क लगे हुए ही प्रवेश करें और किसी भी चीज को छूने के बाद हाथों को सैनिटाइज करें। दो गज की दूरी बनाकत बैठें।
पढ़िये उत्तराखंड सरकार का आदेश-