न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।
कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है। पहले नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हिरदेश और अब उप नेता प्रतिपक्ष करण मेहरा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़ जिले में धारचूला सीट से कांग्रेस विधायक हरीश धामी और उधम सिंह नगर जिले की खटीमा सीट से भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है।
कोरोना के तेजी से बढ़ते कदम ने सरकार को भी हिला दिया है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हिर्देश संक्रमण की चपेट में पहले ही आ चुकी हैं। वह गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती हैं। उनके बाद उपनेता प्रतिपक्ष करन मेहरा विपक्ष के नेता की हैसियत से विधायकों का नेतृत्व कर रहे थे। लेकिन अब वह भी संक्रमित हो गए हैं। 23 सितंबर से सदन शुरू हो रहा है। ऐसे में विपक्षी विधायकों के नेतृत्व को लेकर पार्टी संकट में पड़ गई है। हालांकि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल वरिष्ठ सदस्य के रूप में मौजूद रहेंगे। इधर, धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी व खटीमा से भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।