कोविड कर्फ्यू अपडेट : उत्तराखंड में बाजार ख़ोलने में दी बड़ी छूट, यह भी दी गईं रियायतें। पढ़िये नई एसओपी

713
खबर शेयर करें -

 

देहरादून : कोरोना संक्रमण की दर तेजी के साथ जहां नीचे आ रही है, वहीं प्रदेश सरकार ने अब कोविड कर्फ्यू में भी काफी हद तक ढील दे दी है। सोमवार को प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई नई s.o.p. में बाजार को सप्ताह में 6 दिन खोलने की छूट दे दी गई है, अब सिर्फ रविवार को ही साप्ताहिक बंदी रहेगी। हालांकि सरकार ने पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए और पर्यटन स्थलों के कारोबारियों की मांग के आधार पर मसूरी व नैनीताल में रविवार को भी बाजार खोलने की छूट दी है, रविवार की जगह इन दोनों शहरों में बाजार मंगलवार के लिए बंद रहेगा।
कोविड कर्फ्यू में ढिलाई की मांग को लेकर प्रदेश के व्यापारी काफी समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में जब सारी गतिविधियां संचालित होने लगी हैं फिर उत्तराखंड में इतनी बंदिश क्यों रखी गई है। इधर सरकार धीरे-धीरे छूट प्रदान करती जा रहे हैं। सोमवार को जारी s.o.p. में अब उत्तराखंड में सप्ताह में 6 दिन बाजार खोलने की छूट दे दी गई है। अभी तक सिर्फ 5 दिन बाजार खोला जा रहा था, जिसमें शनिवार और इतवार को पूरे प्रदेश में बाजार बंदी का आदेश था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा सिर्फ रविवार को ही बाजार बंद रहेगा। पर्यटन स्थलों पर कारोबारियों की सुविधा को देखते हुए सरकार ने नैनीताल और मसूरी जैसे विश्व प्रसिद्ध स्थानों पर रविवार को भी बाजार खोलने की छूट दे दी है। कारोबारियों की मांग थी शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते पर्यटकों की भीड़ काफी तेजी के साथ उमड़ती है, इसलिए इन स्थानों पर बाजार बंदी खोल दी जाए। सरकार ने उनकी इस मांग पर पूरा ध्यान देते हुए छूट दे दी है। यह छूट 6 जुलाई की सुबह तक जारी रहेगी। बाजार खुलने का समय भी पहले की अपेक्षा बढ़ा दिया गया है अभी तक बाजार सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुल रहा था, अब इसकी समय अवधि सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक कर दी गई है।