प्यार में पागल युवक ने पहले हाथ की नश काटी, फिर छत से लगा दी छलांग

331
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, काशीपुर।

प्यार में पागल एक युवक ने पहले हाथों की नस काटकर जान देने की कोशिश की और अब छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। परिजनों ने घायल युवक को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
मामला शहर के मोहल्ला कानूनगोयान का है। यहां रहने वाले 19 साल के मनीष कुमार शर्मा पुत्र विजय कुमार शर्मा ने गत रात्रि करीब साढ़े 12 बजे छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों को इसका पता तब चला, जब उसकी मां उसके कमरे में पहुंची तो उसे ना देख कर उसकी ढूंढ-खोज की। इस पर वह घायल अवस्था में मकान के पीछे एक खंडहरनुमा प्लॉट में पड़ा मिला। परिजनों ने उसे उठाकर उपचार के लिए एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि मनीष का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इससे पहले वह अपने हाथों की नसें भी काट कर आत्महत्या का प्रयास कर चुका है