हल्द्वानी से विधायक बने सुमित ह्रदयेश का क्रिकेट एसोसिएशन ने किया स्वागत

360
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधायक चुने गए कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश काे बधाई देने का सिलसिला जारी है। सुमित जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। विधायक बनने पर आज रविवार को क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।

सुमित हृदयेश के अावास पहुंचे एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने फूलमाला और बुके देकर सुमित का स्वागत किया और आशा जताई कि वे प्रदेश में क्रिकेट की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। सुमित ह्रदयेश ने सभी को पूरी मदद का भरोसा दिया और कहा कि हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को चालू करवाना उनकी प्राथमिकता में है। उनसे मुलाकात करने वालो में क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखंड के कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, डीएसए सचिव अनिल गड़िया, त्रिलोक जीना, मो. रेहान, किशन अनेरिया, दान सिंह भंडारी, जगमोहन बगड़वाल, मनोज भट्ट मौजूद थे।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।