उत्तराखंड में सोमवार को भारी हंगामा हो गया। के हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में लक्सर-बलावली मार्ग पर उस वक्त तनाव फैल गया जब सहारनपुर से नजीबाबाद जा रही एक पिकअप वाहन ने एक मवेशी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन को रोका और तलाशी ली, जिसमें प्रतिबंधित मांस पाया गया।
इस खुलासे से गुस्साए ग्रामीणों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क पर जाम लगा दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में बजरंग दल के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी शुरू हो गई। कुछ ही समय में लक्सर-बलावली मार्ग पर लंबा जाम लग गया।
इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने पिकअप वाहन में आग लगा दी। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आगजनी करने वाले युवक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। हालात बिगड़ते देख मौके पर कई थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही खानपुर विधायक उमेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए खुद भी धरने पर बैठ गए। विधायक के हस्तक्षेप के बाद धीरे-धीरे मामला शांत होने लगा।
पुलिस ने पिकअप में सवार तीन में से दो लोगों को पकड़ लिया है, जबकि एक फरार हो गया। बरामद प्रतिबंधित मांस के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। वहीं, वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
विधायक उमेश कुमार के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया। हालांकि, फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।