इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर दिल्ली सरकार ने दी राहत, खरीदार को होगा अब ये फायदा

588
खबर शेयर करें -

नयी दिल्ली। राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रण करने की मुहिम में अरविन्द केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर एक और बड़ी राहत देते हुए पंजीकरण शुल्क नहीं लगाने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने इससे पहले 11 अक्टूबर को इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर पथ कर में छूट दी थी।

राज्य सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन नीति लागू की है। इसके तहत वाहनों की खरीद पर सब्सिडी भी दी जा रही है।

नीति के तहत दोपहिया, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा और माल वाहक वाहन के लिए 30,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि जबकि इलेक्ट्रिक कारों की खरीद के लिए 1.5 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है। सब्सिडी की राशि इलेक्ट्रिक वाहनों के पात्र खरीदारों को दो दिनों के भीतर उनके खातों में भेज दी जाती है।